Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform चुने?

0

Blogger Vs Wordpress इन दोनों में से कौन सा Platform हमें Use करना चाहिए Blogging के लिए अगर आपको लगता है कि Blogging में Intrested हो आप और आपको नहीं पता है कि Blogger Best है या फिर Wordpress तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं रेहान और आज के इस आर्टिकल में हम लोग यही को discus करने वाले हैं कि Blogger Best है या फिर Wordpress पूरे Details के साथ जानेंगे। 

Blogger अच्छा है या फिर Wordpress?

Well दोस्तों यह दोनों अपनी जगह पर अच्छे हैं आप को Deside करना है कि आपको कौन चाहिए अगर मैं बात करूं Blogger की  तो देखो जो Blogger है वह Google की एक Platform है जैसा कि Google Lens और Google Docs है इत्यादि। 

Well दोस्तों आपको अगर Blogging की कुछ भी जानकारी नहीं है और आपको फिलहाल के लिए सिर्फ Experience करना है तो आप Blogger को आसानी से Choose कर सकते हैं  Blogger में आप अपना Blog बिल्कुल Free Of Cost Run करा सकते हैं और आपको इसमें Wordpress की 80% काम आसानी से हो सकती है और अगर आपके पास ₹500 से ₹700 रुपए का बजट है तो आप एक Domain Bane को खरीद कर उसे आप अपने blogger के Sub-Domain में से कनेक्ट कर सकते हैं।

Blogger में जो भी करना होगा आपको Manually करना होगा, But Wordpress में ऐसा नहीं है, अगर आपका बजट है और आप अपनी वेबसाइट को बनाने में ₹2500 से ₹3000 तक invest कर सकते हैं तब  मैं आपको Recommend करूंगा कि आप Wordpress को ही चुने।

Reason बताता हूं देखो क्या होता है कि अगर आप Blogger को Use करते हैं तो आप यह बिल्कुल Free में ले सकते हैं लेकिन आपको इनमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इसका Cause है कि इसमें पहली बात Plugins नहीं होती है जिसका Use करके आप अपने Articles और Websites का SEO कर सकें और जब Plugins नहीं होती है तो इसमें आपको बहुत सारी Coding करने की जरूरत पड़ जाती है।

और मुझे मालूम है कि 100% में से 92% लोगों को Coding नहीं आती है तो वह लोग के लिए Blogger को Google में Rank करना काफी मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अब अगर हम Wordpress की बात करे तो, देखो Wordpress आप तब ही Use कर सकते हैं, जब आप के पास Domain और Hosting हो, और अगर ये नहीं है तो Wordpress नहीं चलेगी। और आप को मालूम ही है किं Domain और Hosting को Buy करना पड़ता है। तो सीधा-सीधा बात की आप अगर थोडा - होने सा Invest करते है तो आप के Rank का Chance बढ़ जाता है, क्यों कि Wordpress में बहुत Powerful Plugins होते हैं जिसके use से आप अपने Website की Speect, Seo, Traffic Source, और कई सारे Feture का लाभ उठा सकते है साथ ही आप को बता दे कि अगर आप को Coding भी नही आती है तब भी आप Wordpress में Plugins का Use कर के आप अपना काम असानी से कर पाओगे।

Blogger और Wordpress में ज्यादा पैसा कैसे किसमें Earn होता है?

जैसा कि हम लोगो ने देखा कि Blogger और Wordpress में क्या अंतर है तो अगर हम बात बात करें कि Blogger और Wordpress में किसमे पैसा ज्यादा है तो इसका सीधा सीधा जवाब होगा वह है Wordpress क्यों, क्योंकि आपका Blog ज्यादा Traffic Gain करेगा, और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और वह किस वजह से, आप के SEO के वजह जो पहले ही हमने पीछे बताया है, साथ ही आप अगर Wordpress से । Google Adsense का Apply करते हैं तो, 95% ये Chance रहता है कि ये आपका Blog Approve हो जाएगा इस लिए Wordpress अच्छा है Blogger के मुकाबले।

Wordpress.com use करे या Wordpress.org?

कई लोगों का Quaries होता है कि कौन Wordpress सही रहता है, तो ये Wordpress आप तब ही Directly Install सकते है,जब आप Hosting Buy करते है, तब आप को वहां पर आप को Install Option दिखेगा जहां से आप आसानी से Install कर सकते हैं।

Wordpress vs Blogger: Overview in Hindi.

अगर हम बात करें Wordpress Vs Blogger  के Over View का तो इसमें कई सारे Fetures है जिसको मैं Number wise बता कर समझाना चाहता हूँ।

Ownership

जैसे हम Ownership की बात करते है तो हमारे दिमाग में इसका मान्य और मतलब आता आता है मालिकाना।
आप को मैंने पहले ही बताया और आप को पहले से ही मालूम होगा कि Blogger जो है, वह Google की ही एक Plateform है, और आप Blogger पर Blog बनाते है तो वह आप की Ownering कम होती है और Google की ज्यादा।
अगर आप Blogger पर अपना ब्लॉग बनाएंगे तब आप को एक Sub Domain मिलता है।
for Example:- itz-aticles.blogspot.com
जो कि blogspot.com का Sub Domain होता है। Over All बात करे तो आप का पूरा Data Bass google के contol में रहता है और अगर वह चाहे तो आपके Blog को बंद और Delete भी कर सकता।
अगर बात किया जाए Wordpress की तो इस पर पुरा-पूरा आपका Ownering रहेगा और Contral भी क्योकि इसमें आपका खुद का Database रहता है। But इसमें आप को Free में कोई Secvie नहीं मिल पाती हैं।

Cost

अगर बात करें Blogger के Service के Cost की तो ये बिल्कुल Free है इसमें आप बीना पैसा खर्च किए आप। Use कर सकते है। आप चाहे तो एक Domain Buy करके आप blogger.com से Connect कर सकते हैं, बाकी सब Free है।
अब बात आती है Wordpress की तो First Of All, Wordpress भी Free आती है जिसमें कुछ इस Type से wordpress.com होता है। But इसके Domain Mapping के लिए आप को पैसा खर्चा करना पड़ेगा और आपको Paid Plan Buy करना पड़ेगा। अगर Wordpress Hosting plans की बात की जाए तो आप को चार अलग-अलग Types के Plan मिल जाते हैं।

(i) Personal - ₹160/Month
(ii) Premium - ₹280/Month
(iii) Business - ₹640/Month
(iv) E-Commerce - ₹1152/Month

Customization

अगर बात आई है Customization तो इसके मामले में Blogger बहुत पीछे हैं। अगर बात किया जाए इसके Designs की तो इसके कुछ ही Templet और Widgets है। जिसके Help है से आप काम को चला सकते। इसके
अलावा आपके मन मुताबिक Design's Available नहीं है और साथ ही साथ इसके Posts और Pages के लिए भी कोई Tools नहीं दिया गया है।
   But Guy's wordpress में ऐसा नहीं है। First of all Wordpress में आपके काम के मुताबिक सारी Tools मैजूद है। Wordpress में आपको हजारों से ज्यादा Themes, Widgets और Plugin मिल जाते है। जिसकी Help से आप जिस तरह का चाहे उस तरह का Design कर सकते हैं।

Security 

अगर Security की बात करें तो Blogger बहुत अच्छा है। क्यों कि इसके Security का जिम्मेदारी Google लेता हैं। That means के Sever, Database और Hosting Management के काम को Google खुद Handle करता है, और अगर आप Wordpress (Softwear) का आप खुद के Personal Hosting के साथ Use करते है तो पूरी जिम्मेदारी आप की होती है। और ऐसा इस लिए के इसकी पूरी control आप खुद कर रहे हैं। और अगर आप Security के मामले में आप अगर लापरवाही कर रहे हैं तो आप का Blog Hack हो सकता है।

SEO

अब SEO (Search Engine Optimization) के हिसाब से देखा जाए तो Blogger बहुत पीछे है, क्यों कि Blogger में आपको Seo के लिए कोई Tools नहीं मिलते, यहाँ आपको Keyword की Density,Title Lenth, और भी Paragraph Lenth तक भी पता नहीं चलता और नहीं Social Media Sharing Buttons मिलते है। तो जरा आप सोचिए आप का Blog कैसे Rank करेगा।
  लेकिन जब बात की जाए जब wordpress की तो आप को Advance Level की SEO की Tools और Plugins मिल जाती है जिससे आप अपने Articles को आसानी से Optmise कर सकते हो, और Wordpress पर हर तरह के Website के लिए TOP Tools और Plugin Available होते है।

Adsense Revenue

अगर Adsense Revenue की बात की जाए तो Blogger at of Revenue sharing ratio 55:45 है, That means आपके कमाई का 55% हिस्सा आपका और 45% हिस्सा Google का होता है। But आप दूसरे Source से Income Generate करते हैं तो उसका अपको 100% हिस्सा मिलेगा।
   लेकिन बात की जाए Wordpress की तो इसका Blogger से ज्यादा Revenue sharing ratio होता है, वह है 68:32 That means आप का हिस्सा 68% और Google का हिस्सा 32% तो आप देख सकते हो, आपको किसमें ज्यादा फायदा है।

Blogger vs Wordpress: Selection

अब आप समझ गए होंगे Blogger और Wordpress में क्या- क्या Difference है और आप के लिए कौन Plateform Better है।

Blogger किसके लिए है?

अगर आप Blogging की Field में बिल्कुल नये है। और आपको Blogging के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तब तो आपके लिए Blogger, One Of The Best Option है और आप Articles लिखें और अपना 100% दिजिए और जब आपके Blog पर अच्छी Traffic आने लगें और Earning Start हो जाए तो आप Hosting लेकर wordpress में sift हो सकते हैं।

Wordpress किसके लिए है? 

well अब बात करते है wordpress की,
अगर आपके पास Budget की कोई समस्या के नहीं है तो आप बिल्कुल Wordpress पर Sift हो जाइए सिर्फ आप Hosting Plan Purchase करें और अपनी Website को
Host करें।

Concussion

इस पोस्ट में आपको Blogger vs WordPress?, Blogger और WordPress क्या होता हैं , किस तरह से Blogging, WordPress  वेबसाइट कैसे बनाया है, Blogger में और WordPress में क्या - क्या अंतर है, Blogging के बारे में जानकारी है, अगर आपके पास इसके अलावा कोई सवाल है या सुझाव, तो कृपया नीचे पूछकर टिप्पणी करें। और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस जानकारी को जान सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top