Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (100% REAL)

0

तो अगर आप भी एक Student हैं और अगर आप चाहते है की आप भी अपनी Pocket Money निकलना  को एक ऐसी Method बताऊंगा जिससे आप कम मेंहनत में हीअच्छी-खासी Earning कर पाओगे, तो दोस्तों आप अपने Family, Friend Circle, Relatives, और अपने Social Media के Friends के साथ शेयर करके आप अपनी Earning को Generate कर पाओगे।

तो नमस्कार दोस्तों मैं हूँ रेहान और आज के इस हमलोग आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की क्या होता है एफिलिएट मार्केटिंग(What is Affiliate Marketing), एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसा कमाते हैं(how to make money from affiliate marketing), साथ ही साथ जानेंगे की कैसे एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है(how to do affiliating), Affiliate marketing पर काम कैसे करें।

क्या होता है एफिलिएट मार्केटिंग(What is Affiliate Marketing)

तो दोस्तों बात ऐसा कि Affiliate Program जो होती है वह एक तरह की Service है और कोई भी कंपनी अपनी sell को increse करने के लिए इस Program को चलती है, और ये जो Affiliate Program इस Service में सिर्फ कंपनी की ही नहीं बल्कि इसमें आप का भी बहुत फायदा है सिर्फ आप को उस कंपनी कि Product को Sell करना है, आप अपने Affiliate Program के account से आप प्रोडक्ट के लिंक को copy करना है, और फिर आप जिसको भी send करेंगे और वो आप के लिंक से buy करता है, फिर उस product का Affiliate Rate के हिसाब से आप को पैसा आप के Bank Account में क्रेडिट हो,  जिससे की आप को भी Benifit हुआ, और कंपनी को भी

Affiliate Marketing कैसे काम करता है? 

तो दोस्तों आप को तो पता हो गया होगा की Affiliate Program क्या होता है अब जानते हैं कि काम कैसे करता है, तो सवाल उन लोगो को जानना बहुत जरूरी है जो लोग चाहते है की वह खुद करें, और इसी Field में आना कहते हैं. तो Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है कमाने का जहाँ आप को Investment नहीं करना है और नहीं किसी पिछे काम करना है,  आप को यहाँ पर आप के product के Commission मिलते हैं, और दोस्तों ऐसा भी नहीं है की आप को हर product पर Commission same-same मिलेगा, आप को हर product पर अलग-अलग Commission मिलेगा। जैसे मान लीजिये की अगर आप के Affiliate Link से कोई व्यक्ति अगर fashion and lifestyle के categories से shopiing इस category में आप को ज्यादा Commission मिलता है यानि की अगर आप अपने Affiliate Link से कोई आदमी Shoes buy करता है तो आप को उस Shoe का आप को ज्यादा Commission देगा, और अगर आप electronics product को sell करते हो तो  fashion and lifestyle के categories से काम Commission मिलेगा, मान लीजिये अगर आप के Affiliate Link से कोई आदमी एक Smart Phone को buy करता है तो आप को 2.5% तक Commission देगा(According To Amazon Affiliate Program).

Affiliate Marketing से कैसे पैसा कमाते हैं?

तो अभी के समय में जो लोग Blogger पर अपनी Product Review & Details का post share करते हैं और articles लिखते हैं और कई लोग का यूट्यूब चैनल है तो वो लोग Product का Review करते हैं वो लोग भी अपने Affiliate लिंक को अपने Viewers के साथ Share करते है जिस वजह से उनके जो भी Viewers है Buy करते है ठीक उसी तरह आप भी Earning कर पाएंगे,  अगर आप के पास कोई Facebook Page, Instagram Bussiness Account या फिर आप का कोई यूट्यूब चैनल है तो आप वहां पर अपनी Affiliate Link लगा कर भी Earning कर पाओगे और आप चाहते हो की एक Free वेबसाइट बना तो उस पर भी मैंने एक Dedicated आर्टिकल लिखा हूँ और फ्री वेबसाइट बना सिखाया हूँ, But Guys believe Me ये जो Affiliate मार्केटिंग है ये आप के लिए अच्छा Option हो सकता है अगर आप एक Student है, तो Affiliate Marketing को Try कर सकते हो

 Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

तो दोस्तों अब आप Affiliate Marketing के बारे में लगभग-लगभग सभी जानकारियां को Explore कर लिया है But Guys एक बात और ये factor है की आप अपना Affiliating एक Trusted और Famous Site/Company के साथ करें, तो दोस्तों Internet पर आप को बहुत साडी वेबसाइट मिल जाएगी बूत आप हमेश एक trusted और Popular पर काम करना चाहिए, और आप जिस भी Site/Company का Affiliate Marketing करने से पहले उसके बारे में Research जरूर कर लेना में हो सके तो आप जिस कंपनी के Affiliating करने से पहले आप कोई भी Search engine पर उस कंपनी के नाम के आगे Affiliate लिख कर search कर सकते हो, फ़िलहाल ये निचे जो वेबसाइट के नाम बताएं गए हैं

Most Popular Affiliate Marketing Sites :

1.  Amazon Affiliate Program 
2.  Snapdeal Affiliate Program 
3.  Clickbank Affiliate Program 
4.  Commission Junction 
5.  eBay 
और भी Websites है आप चाहें तो आप सर्च कर सकते है

Concussion

Well दोस्तों आज के इस आर्टिकल हमने आप को क्या होता है एफिलिएट मार्केटिंग(What is Affiliate Marketing) के साथ - साथ एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसा कमाते हैं(how to make money from affiliate marketing), कैसे एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है(how to do affiliating), Affiliate marketing पर काम कैसे करें, इसकी जानकारी पूरी Details के साथ बताई है उम्मीद करता हूँ की आप को समझ in future इसी तरह   जानकारी को जानने के लिए आप इस वेबसाइट  सब्सक्राइब जरूर कारण कर लेना। Subscribe Now.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top