Akudo App क्या है? और Akudo कैसे इस्तेमाल करें ?

12

नमस्कार दोस्तों, क्या आप Akudo के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस Article को अंत तक पढ़े। इस Article में आपको Akudo App Kya Hai इस सवाल का जवाब पूरी जानकारी के साथ मिलने वाली है।

आप ने Akudo App का Advertisment आप YouTube, Facebook, Instagram और भी Social Media पर आपने जरूर देखा होगा। लकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि Akudo App क्या है? तो आज की इस Article में Akudo App से संबंधित सभी जानकारी हम बताने वाले हैं।

तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं रेहान और आप का स्वागत करता हूं Teches Web में आज के इस आधुनिक समय में Internet की महत्वता दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है। हर व्यक्ति Internet पर आज के समय पर आश्रित है। भारत सरकार भी भारत को Digital India बनाने में लगी हुई है, सभी काम आजकल लोग Online की  मदद से कर रहे हैं। 

और भारत सरकार भी Online Transaction को प्रसिद्ध कर रही है और बहुत सारे Applications को भी Launch किया गया है भारत सरकार के द्वारा  जिसकी मदद से Online Transaction किए जा रहे हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही Application के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से Online Transaction किए जाते हैं। इस Application की सहायता से Payment करना बहूत ही आसान है, Application मे आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है। इस एप्लीकेशन में आपको एक QR-Code मिलता है जिसको स्कैन करके आप किसी को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं  Akudo App Kya Hai?


Akudo App Kya Hai?

Akudo App क्या है – Akudo Kya Hai ?

Akudo App एक वॉलेट है, जिसका Digital और Normal Prepaid Debit Card दोनों ही मिलता है। यह मुख्य रूप से 12 से 19 वर्ष के Teenagers बच्चों के लिए है जिसकी मदद से वह Online भुगतान कर सकते हैं।

Akudo App  की खास बात यह है कि इसमें Account बनाने के लिए Pan Card की और (UPI) यूपीआई की जरूरत नहीं पड़ती है, बिना Bank Account के भी आप इसमें अपना Account Create कर सकते हैं।


Akudo में Account कैसे बनाएं ? 

आप एक Teenagers हैं और Online Transaction करना चाहते हैं, तो आप Akudo का इस्तेमाल कर सकते हैं, नीचे सभी जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप अपना Account आसानी से Akudo में Create कर पाएंगे।

सबसे पहले इसको आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में Akudo App Install करके Application को ओपन कर लेना होगा।

1- इसके बाद आपको Profile के Option पर Click  कर के आप को Profile Sclect करना है।

2- इसके बाद आपको SIGN UP के Option पर Click करना होगा।

3- अब आप को Right से Left Swipe करने के बाद जिस मोबाइल नंबर से अपना Account बनाना चाहते हैं वह Mobile Number आपको Dail करना होगा और Conform के Option पर Click करना होगा।

4- मोबाइल नंबर Enter करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगी जिसको आपको Enter OTP के Option में भरना होगा, साथ ही आपको Pin भी बना लेना होगा ताकि Log In में Problem न आएं।

5- उसके बाद आपको Continue का Option पर Click करना होगा।

6- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना Name और अपना Gender को Slect करके 'Akudo Me' Option पर Click करना होगा।

7- फिर आपके सामने एक नया Page आएगा जिसमें आप को Referral Code डालने का Option आएगा उसमें आप को Refer Code डालना होगा (Refer Code नीचे आप के लिए Provided कराया गया है) ।

8- अब आपको Continue पर Click करना होगा।

9- यह सभी Steps करने के बाद आपका Account Create हो जाएगा।

Akudo App में KYC कैसे करें ? 

1- तो आप को Home Page पर ही मिल जायेगा 'Set Up Your Personal Akudo Account' पर Click करना है ।

2- उसके बाद आप को View KYC Status का Option मिलेगा उस पर Click करें और Complete Now पर Click करें

3- उसके बाद आप को एक नया पेज देखने को मिलेगा तो आप को Select Child का Option मिलेगा

4- Select Child को Click करें उसके बाद Confirm पर Click करें अगर Contact Allow Permission मांगे तो आप को Allow करना है।

5- उसके बाद नंबर Select करते ही नाम Add हो जायेगा। उसके बाद Proceeds पर Click करना है।

6- फिर एक नया पेज खुलेगा तो यहां पर बता रहा है कि आप बस 2 मिनट में आसानी से KYC कर पाएंगे तो आप को पर Proceed KYC पर Click करना है 

7- तो फिर नया पेज खुलेगा जहां पर आप का कुछ Details आ जाएगा, तो आप को यहां पर Name, Mobile Number, Date of Birth, और Gender ये सब सही करने के बाद आप को Proceed पर Click करें।

8- अब नया हो पेज खुला है इसमें आप को PAN CARD का Details को Fill करना है यानी आप को 10 अंकों का Pan Number डालना है उसके बाद Proceed पर Click करें।

9- तब आप को Declarations पर आप अपने मुताबिक Option को Choose करें उसके बाद आप को नीचे चेक अप का टिक लगा कर Proceed करना है।

10- फिर अब जो पेज खुलेगा उसमे आप के Mobile Number पर OTP आएगा तो OTP को Fill कर के Done पर Click करेंगे।

11- अब आप का आप का KYC पूरा Complete हो जायेगा। और आप 99 रुपए में आप Physical Debit Card को मांगवा सकते हैं। साथ ही कार्ड पर आप अपने Custom Name को भी प्रिंट करा सकते हैं।


Akudo App Se ATM/Debit Card Kaise Banaye ? 

तो आप जैसे ही KYC को Complete करें वही पर आप को Debit Card Order करने का Option मिल जाएगा। और आप वही से Debit Card Order कर सकते हैं।


Akudo के कुछ Features :- 

1- इसमें आपको Akudo का एक Physical Card मिलता है।

2- इसमें आप अपना पिन कभी भी change कर सकते हैं।

3– इसमें आप Wi-Fi चिप्स देखने को मिलेगा जैसा और भी Normal Card में होता हैं।

4– आपको इसमें Saving Account है ।

5– इस card में नंबर के साथ साथ आप को Cvv और Validity Date भी देखने को मिलेगा है। 


Conclusion

अगर आपकी उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है और आप Online Transiction करना चाहते है और अपना खुद का Debit Card लेना चाहते है। तो Akudo आपके लिए Best Option होगा। इस Post मे हमने Akudo Kya Hai इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको दी है और उम्मीद करते हैं कि आपको Akudo Kya Hai इससे सबंधित पुरी जानकारी मिल गई होगी।


FAQ For Akudo.

Q1- क्या ATM से Akudo App मैं पैसा जमा कर सकते हैं?

Ans: आप Akudo App की मदद से  Akudo मे पैसा भेज सकते है, और आप दूसरे UPI App से भी इसमें पैसा भेज सकते है।

Q2-क्या Akudo सुरक्षित है? 

Ans: सुपर सुरक्षित। आपको शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड और 100% सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए Akudo RBL बैंक और VISA के साथ जुड़ा हुआ है

Q3-क्या 18 साल क़े बाद भी Akudo App इस्तेमाल किया जा सकता है?

Ans: Akudo App का इस्तेमाल 12-16 साल क़े बच्चो क़े लिए बनाया गया है लेकिन आप इसके ज्यादा उम्र क़े है तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Q4- Akudo App क़े Debit Card लेने क़े लिए?क्या उम्र होनी चाहिए? 

Ans: अगर आपकी। उम्र 13 साल हों गई है तो आप Akudo App क़े Debit Card को Apply कर सकते है।

Q5- क्या Akudo App में Free में Account बना सकते हैं ?

Ans:  जी, हां बिल्कुल आप Akudo App पर Free में Account बना सकते हैं।

Post a Comment

12 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. O Thank You par Referal Code to do

    ReplyDelete
  2. Bole to FamPay Alternative hai

    ReplyDelete
  3. Bhai ye bina refer code ka account nahi ban Raha hai .
    Rafer code dedo plz

    ReplyDelete
  4. Achha samjhaya hai aap ne bhai

    ReplyDelete
  5. Bhai fampay ke jaisa hi app hai

    ReplyDelete
  6. Achha hai fampay ke jaisa hai lekin bina refer ka nahi account banta hai

    ReplyDelete
  7. Achcha hai party LaGrange balance hai

    ReplyDelete
  8. Achha hai lekin refer option agar hata de to.

    ReplyDelete
  9. Good Explaining Bhai Lekin Ab Ek Earning Application Bataiye plzz

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top