क्या आप जानते है कि cibil Score क्या होता है अगर नहीं तो आप सही जगह पर आए है तो नमस्कार दोस्तो आज के इस Article में आप को बाताने वाले है कि cibil score क्या होता है, Credit Score क्या होता है, ये Cibil Score कैसे काम करता है, scibil Score कैसे काम करता है। civil sare कितना अच्छा होता है कितना बुरा होता है, Cibid Score calculat कैसे होता है.
इन सभी जानकारी मैं आप को बताने वाला हूँ। तो नमस्कार दोस्तो मैं हूं रेहान और आप का फिर से स्वागत हैं pro In Hindi में। Score calculat कैसे होता है, इन सभी जानकारी मैं आप को बताने वाला हूँ। तो नमस्कार दोस्तो मैं हूं रेहान और आप का फिर से स्वागत हैं pro In Hindi में।
Cibil Score क्या होता है ?
Cibil Score एक तीन digit का Number होता है, जो कि 300 से 900 के बीच में होता है। ये आपकी Basicly credit Histoy होती है कि आपने कितना लेन-देन किया है उसके Bases पर ये Deside होता है। और Deside कौन करता है तो वह है cibid (credit Information Bureau India Limited)
Cibil Score कैसे Deside होता है?
तो दोस्तों अब बात आती है कि ये cibil score कैसे Deside किया जाता है। तो ये Deside होता है आपके Transiction और आपके Payment Histry Bases पर।
अगर आप अपनी EMI (Equated monthly Instalment) और Loan के Repayments time पर करते आ रहे हैं तो आपका जो Cibil Score है, वह Definitely अच्छा होगा लेकिन अगर आप Time-To-Time payment नहीं करते हैं तो आपका civil score धीरे-धीरे नीचे होते चला जाएंगा।
Cibil Score कैसे Check करें?
तो अब बात आती है कि आप अपनी cibil Score कैसे Check कर सकते है, तो आप cibil.com से ही cheak करे तो अच्छा होगा। क्योंकि सबसे ज्यादा Acurate Score जो है वह आपको cibil.com पर मिलेगा, तो आपको cibil Score को check करने के लिए एक छोटा-सा Amount, Process fee के नाम पर आप से लिए जाएंगे।
कैसे खराब होता है Credit score / Cibil score?
अगर अपने EMI's को Miss कर देते है या फिर आप अपने लोन के Repayments को या credit Card के Bill को Time से Pay नहीं करते है तो उससे आप का जो Cibil Score वह थोड़ा सा खराब हो सकता है।
Next वह होता है कि आप के पास बहुत सारे credit Cards है तब भी आप को जो cibil Score है वह थोड़ा-थोड़ा low हो सकता है।
अगर आप अन्य स्तरीय Loans ले रहे है Even अगर आप के पास Pay करने का जरिया है फिर भी तब आपका credit Score को थोड़ा down कर सकता है।
और credit Cards का Bills Time पर न pay करना, Multiples Cards रखना, unnecesary Credit Card use करना वह भी आपके cibil Score को Effect कर सकता है।
कैसे अच्छा होता है क्रेडिट स्कोर ?
अगर आप अपने Billis को, EMI's Bills को, credit Card Bill's को, Loans को अच्छे से Payment करते रहेंगे तो आपका जो "cibil Score" है, वह 100% Maintain रहेगा। आप इसमें जो Minimum due Balance है न उसको भी कम-से-कम ही रखे तो Better रहेगा और हो सके तो आप अपने Credit Card का पूरा Bill आप एक ही बार में ही Pay करें तो और भी Better हैं।
अगर आपका cibil Score low है तब ?
तो दोस्तों अब बात आता है कि, क्या अगर आपका civil Score low है तो क्या-क्या Effects पर सकते है। तो दोस्तों सबसे बड़ी बात ये है कि जो Banks है वह थोड़ा आपका Trust Facter देख कर आप पर थोड़ा कम ध्यान देती है, अगर आपका cibit Score Low हो तो वह आपको Loan Easily नहीं देंगे, चाहे वह Personal Loan या फिर Business Loan हो।
दुसरा इसमें आता है कि अगर आपको जो loan amount bank दे रहा वह आपको थोड़ा कम - ही देगा।
क्या बार-बार cibit Score चेक करने से cibil Score कम हो जाता है?
तो दोस्तों ये सवाल कई लोगों के दिमाग में होता है और सायद आप भी ये सोचते होगें कि अगर हम बार-बार cibil score Check करें, तो cibil score down हो जाएगा तो इसका सीधा-सीधा Answer है नहीं तब जब आप खुद से check करों, But आप कोई Bank या फिर loan कम्पनी से इसको Loan के लिए check कराते हैं तो इस Reports का थोड़ा पड़ता है या फिर आप जल्दी-जल्दी Loan के लिए किसी third Prity से Enquiry करवाते है तब आपके cibili score पर Negative Reports का असर पड़ता है।
Free में Cibil Score कैसे Check करें?
तो दोस्तो आप भी जानना चाहते हो कि आप Free में Cibil Score कैसे Check कर पाओगे तो आप paytm, paisabazar.com, Wishfin जैसे Websites और Applications का help ले सकते हो।
Concussion
इस पोस्ट में आपको Free में Cibil Score कैसे Check करें?, क्या बार-बार cibit Score चेक करने से cibil Score कम हो जाता है?, अगर आपका cibil Score low है तब ?, कैसे अच्छा होता है क्रेडिट स्कोर ?, कैसे खराब होता है credit score / cibil score?, Cibil Score कैसे Check करें?, Cibil Score कैसे Deside होता है?, Cibil Score क्या होता है ?, के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपके पास इसके अलावा कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस जानकारी को जान सकें।