डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name in Hindi): क्या आप को भी जानना है की Domain Name क्या होता है ? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है तो नमस्कार दोस्तों मैं हूँ रेहान और आप का स्वागत एक और कमाल के आर्टिकल में तो चलिए जानते है की डोमेन नाम क्या है, Domain Name को कैसे खरीदते है |
तो दोस्तों जब भी आप को कोई सवालों का जवाब जानना होता है और अगर आप गूगल के वेबसाइट पर जाते होंगे और जो भी websites होती है उनका खुद का एक Domain Name होता है example के लिए अगर हम गूगल को ले तो गूगल का Domain Name है google.com या फिर अगर हम लोग यूट्यूब का ही ले तो जो यूट्यूब का Domain Name है youtube.com ठीक इसी तरह सभी Websites के अलग - अलग Domain Name's होते है जो Domain Name कीजरिये से ही हम Internet में website को search सकते हैं. हम यह भी कह सकते हैं की ये एक friendly naming system जिससे हम किसी Web Pages और Web Servers का पता दे सकते हैं। और मैं भी ये जनता हूँ की आप को जानना है की Domain Name होता क्या है ? और मैं भी आप को समझाने को तैयार हूँ तो चलिए समझते है की domain name kya hota hai in hindi पूरी जानकारी के साथ what is domain name kya hota hai.
डोमेन क्या है (What is Domain in Hindi)
Domain Name की Help से हम एक या एक से भी ज्यादा IP Address को सर्च सकते हैं. Example के लिए domain name google.com है और इसका सेकड़ों IP Address को रेफेर करता है. Domain Name का उपयोग URLs में भी होता है किसी particular webpage को धुंडने में.
Example के लिए में इस URL:
https://google.com/about में domain name है google.com
डोमेन नाम कैसे काम करता है (How domain names work)
तो दोस्तों अब हमलोग जानते है की डोमेन नाम कैसे काम करता है या फिर How domain names work. तो दोस्तों जो भी website होती है वो एक server में store या host किये गए होते हैं, और Domain Name उस server के IP को point किया हुआ होता है.
हम लोग जब भी किसी website का नाम अपने URL Bar में Add करते हैं तो तभी वो आपके Domain Name के मदद से आपके server के IP को point करता है जिससे आप अपने खोजे गए Website को देख पाते हैं और ऐसे आप अपने ब्राउज़र में Website को देख पाते हैं.
डोमेन के प्रकार (Domain Name Type)
अगर हम बात करें डोमेन के प्रकार की तो वो बहुत प्रकार की हैं, But आज हम उन सभी Domain Name के बारे में सम्पूर्ण और महत्त्वपूर्ण देंगे ताकि आप अपने डोमेन को चुनने में कोई परेशानी न हो.
1. TLD – Top Level Domains
TLD Extension का Example के जिससे कोई भी खरीद सकता है
- .com (commercial)
- .org (organization)
- .net (network)
- gov (government)
- .edu (education)
- .name (name)
- .biz (business)
- .info (information)
Example के लिए Google.com, Wikipedia.org, Facebook.com
2. CcTLD – Country Code Top Level Domains
अब आप के कभ कभी - कभी देखा होगा की कोई वेबसाइट .in होता है या फिर .uk, इस प्रकार के Domain का इस्तमाल आम तोर पर किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है. ये किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पे नामित होता है. उदहारण के तोर पे कुछ Important Domain Extension दिए है
- .us: United States
- .in: India
- .ch: Switzerland
- .cn: China
- .ru: Russia
- .br: Brazil
- .uk : United Kingdom
Subdomain Name क्या है
आपको तो पता चल गया होगा के डोमेन क्या है, पर subdomain नाम की भी कोई चीज होती, subdomain आपके Main Domain Name का एक part होता है, subdomain को ख़रीदा नहीं जाता. अगर आप कोई भी Top Level Domains Name खरीद लिया है तो आप Subdomain Names को आप Divide कर सकते है. जैसे की proinhindi.in मेरा TLD Name है और मैं इसे Hindi.proinhindi.in और English.proinhindi.in में आसानी से Divide कर सकता हूँ. और ये बिलकुल ही free है इसके लिए आपको कोई Charge नहीं देने पड़ते हैं.
नोट: मुख्यतः सभी American Servers three-letter वाले top level domains का इस्तमाल करते हैं (e.g. “.com”, “.edu“). लेकिन दुसरे देश America के अलावा केवल दो letters या combinations of दो letters का इस्तमाल करते हैं. (e.g “.au”, “.ca”, “.co.jp“).
डोमेन नाम कैसे बनाये
- हमेशा आप Short Domain Name को Choose करें जो याद रखने में आसान हो.
- ऐसा Domain name रखें जो की याद रखने, टाइप करने and बोलने मे आसान हो.
- किसी दूसरे से मिलता जुलता Domain name न हो और तो और काफी Unique हो जिससे आप आसानी से brand कर सकें.
- इस name मे special character जैसे की hyphen and numbers को न रखें तो अच्छा होगा.
- हमेशा Top Level Domains लेने की कोशिश करे की जिससे की पूरी दुनिया में सभी लोग पहचानते है.
- आपका Domain name आपके business या business profile से संभंधित या मिलता जुलता होना चाहिए इससे आपको brand बनाने में आसानी होगी.
आकिर में मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूँ की Domain name को हमेशा छोटा और आसानी से याद रहने वाला address होना चाहिए. सही में server का technical address है IP (Internet Protocol Address).
यदि आप भी अपने लिए एक Domain Name या Hosting खरीदना चाहते हैं तब ऐसे में आप Hostinger से इसे आसानी से खरीद सकते हैं. निचे इसके विषय में जरुरी links प्रदान की गयी है.
Official Website :- https://www.hostinger.in/
Concussion
Well दोस्तों आज के इस आर्टिकल हमने आप को डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name in Hindi) के साथ - साथ डोमेन क्या है? यह कैसे काम करता है? इसकी जानकारी पूरी Details के साथ बताई है उम्मीद करता हूँ की आप को समझ in future इसी तरह जानकारी को जानने के लिए आप इस वेबसाइट सब्सक्राइब जरूर कारण कर लेना। Subscribe Now.