तो नमस्कार दोस्तों मैं हूँ रेहान और आज के युग में वेबसाइट open करना काफी आसान है सिर्फ आप को Hosting और Domain को Purchase करके आप आसानी से अपना काम ऑनलाइन कर सकते हो तो सायद आप के मन एक सवाल आ रहा भो गए की ये होस्टिंग क्या होती है तो आज के इस आर्टिकल में हमलोग इसी होस्टिंग के पूरी जानकारी को चलिए जानते हैं कि web hosting kya hota hai या फिर ये कि web hosting kaise kaam karta hai तो step by step जानते है और समझते हैं |
वेब होस्टिंग क्या है? (What is web hosting in Hindi?)
Well दोस्तों आज के ज़माने में अगर हमें एक वेबसाइट को Run करने की बात आती है तो सबसे पहले हमें Hostiong को Purchase करना पड़ता है लेकिन हमारे दिमाग ये सवाल जरूर उठता है की आखिर ये Hostiong होता क्या है Hostiong को Web Hostiong बोला जाता है असल में Hostiong का मतलब होता है सीधा सा हम कह सकते है की वेबसाइट की मेजबानी करना ही
Web Hostiong होता है| किसी भी वेबसाइट को इन्टरनेट पर दिखाने के लिए Web Hostiong की जरुरत पड़ती है या फिर ये भी कह सकते है की हम जो अपने वेबसाइट पर आर्टिकल, Photos, Videos, pages आदि को सर्वर में स्टोर करना पड़ता है ताकि दूसरे लोग इन्टरनेट के जरिये
उसे access कर पायें और ये सब files की जो डाटा स्टोर होती वो डाटा स्टोर Hostiong पर ही होती है ये एक तरह की server होती है जो हमेशा इंटरनेट से connected होता है और इसी की वजह से हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के users के लिए उपलब्ध रहे। चूकि की इस को हम लोग खुद
से maintain नहीं कर सकते है| क्यों कि इसका mantanance cost बहुत high होता है, और यही वजह है की हमें Web Hostiong को अलग - अलग companies से Purchase करनी पड़ती है, जो भी वेब होस्टिंग कंपनियां होती है उनके पास खुद का powerful server, technology और technical staffs होते हैं।
जो हम से पैसे लेकर हमें provide करती है | हम इन companies से monthly या yearly packege के हिसाब से hosting
service खरीद लेते हैं और इनके server में हमें space मिल जाता है जहाँ हम आसानी से अपनी वेबसाइट को host कर पाते हैं।
वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Web Hosting in Hindi)
तो दोस्तों अब हमलोग जानते है की Web Hostiong के कितने प्रकार होते है ?
तो दोस्तों जब हमलोग वेबसाइट को Create करते है तो अपने जरुरत के हिसाब से हम होस्टिंग खरीदते हैं। Web Hostiong मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती हैं:
वेब होस्टिंग के प्रकार: (Types of Web Hosting)
Shared Web Hosting
Dedicated Web Hosting
VPS Web Hosting
- Cloud Web Hosting
Well दोस्तों अब हमलोग जानते है ये सभी के कुछ - कुछ Details तो चलिए येभी जानते है.
Shared Web Hosting
जैसा की नाम से ही हमें पता चल रहा है कि, इस प्रकार की Hosting में कई सारे Websites एक ही Server से ही Use कर रहे होते हैं।
जैसा कि, आप एक साथ कई सारे websites को मिला कर एक ही server के space, RAM, और CPU का Use कर रहे हैं इसलिए यह दूसरे होस्टिंग के मुकाबले आपके लिए काफी सस्ता होगा।
जैसे यदि आप कहीं जाने के लिए आप खुद की गाड़ी का Use करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, वहीँ यदि आप बस में यात्रा करते हैं तो आपके काफी पैसे बच जायेंगे। ठीक वैसे ही ये भी है।
यात्रा के दौरान बस में अगर भीड़ ज्यादा हो जाये तो आपको परेशानियों का सामना कारना पड़ता है, ठीक इसी तरह Shared Hosting में भी कभी-कभी कुछ समस्याएं आ सकता हैं।
जैसे यदि आपकी website में traffic बहुत ज्यादा आ जाये तो वेबसाइट की Speed Slow हो जाएगी और हो सकता है आपके visitors को कुछ technical errors दिखने लग जाएँ।
Shared Hosting किसके लिए बेहतर है:
यदि आपका business छोटा है या फिर अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो इस प्रकार का होस्टिंग आपके लिए बहुत ही बेहतर है। यदि आप ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको Shared Hosting से ही शुरुआत करनी चाहिए। Shared hosting में वेबसाइट Host करना बहुत ही आसान होता है। इसमें कई सारे tools और plugins को आप बड़ी आसानी से install कर सकते हैं, और अपना काम आसानी से कर सकते है।
- Dedicated Web Hosting
इसमें पूरे Server पर आपका ही Control होता है। इसके कई सारे फायदे हैं, लेकिन यह दूसरे hosting के मुकाबले बहुत ही महंगा होता है। चूंकि पूरे सर्वर पर सिर्फ आपकी ही website host हो रही है इसलिए यह पूरी तरह से आपके ही इस पर अधिकार होता है। आपके इसके opertating system और अन्य settings में बदलाव कर सकते हैं, और अपने मुताबिक आप अपना Setting वगैरह कर सकते है।
Dedicated Hosting का एक फायदा यह भी है की आप ज्यादा Traffiic की वजह से होने वाले Loss से आप बच सकते हैं। इससे आपकी वेबसाइट की Speed और performance increase होती है।
Dedicated Hosting किसके लिए बेहतर है:
ऐसे website जिस पर बहुत अधिक traffic आते हों उसे Dedicated Hosting लेनी चाहिए। अगर आपका कोई ecommerce website है जिसका साइज़ बहुत बड़ा है तो आपके लिए यह बहुत ही बेहतर Hosting होगी।
- VPS (Virtual Private Server) WebHosting:
VPS Hosting को हम shared और dedicated hosting दोनों का Mixture कह सकते हैं। इस model में आपके पास एक dedicated server होता है लेकिन यह Server virtual server होता है न की physical, चलिए थोडा Detail में इसको समझते हैं:
यहाँ पर एक Server को अलग-अलग कई सारे virtual servers में बाँट दिया जाता है। एक Websites के लिए एक virtual Server दिया जाता है और उस हिस्से पर सिर्फ उसी का Control होता है।
यहाँ पर shared hosting के मुकाबले एक Websites को ज्यादा space, computing power और bandwidth मिलता है इसलिए VPS hosting में shared hosting के मुकाबले page load time ज्यादा fast हो जाता है।
यह dedicated hosting से बेहतर तो नही होता लेकिन shared hosting से यह ज्यादा अच्छा है। अगर आपको लगता है की आपकी Site पर बहुत अधिक volume में traffic आने वाली है तो आपको यह पता होना चाहिए की इसे VPS hosting में भी कुछ limitations होते हैं।
VPS Hosting का कौन उपयोग करता है?
कम volume में traffic पाने वाली छोटी Websites भी VPS hosting का फायदा उठा सकती हैं। अगर आपको लगता है की आपकी साइट की Loading Speed कम हो रही है, तो आप एक shared hosting की तुलना में VPS होस्टिंग को चुनना बेहतर होगा।
- Cloud WebHosting:
dedicated hosting और VPS के साथ समस्या यह है की आपके पास resources कम होते हैं यहाँ पर storage और capacity की एक limit होती है। हालाँकि ज्यादातर websites इस limitation तक पहुँच नही पाते हैं, But कभी-कभी website के कुछ contents viral हो सकते हैं और इससे Suddenly traffic बढ़ जाती है जिसे handle करना Difficult होता है।
इन Problems का solution आपको Cloud Hosting में मिल सकता है। यहाँ पर कोई एक server नही बल्कि बहुत सारे server एक साथ मिलकर आपकी website को Host करते हैं।
पिछले कुछ सालों में Cloud Hosting बहुत ही ज्यादा popular हुआ है और इसका Dimand बढ़ता ही जा रहा है।
Cloud Hosting पर आपकी Site पर high volumn traffic इसकी Loading Speed को प्रभावित नहीं करता है।
हालाँकि, आप dedicated hosting की तरह इसमें पूरे server को Control नही कर सकते, That means आप किसी भी server settings को नहीं Change सकते हैं या कोई विशेष सॉफ़्टवेयर install नहीं कर सकते हैं।
But अगर आपके पास एक Simple websites है और आपको Extra technology Option की आवश्यकता नहीं है, तो आपके लिए Cloud Hosting एक अच्छा Option हो सकता है।
Cloud Hosting का कौन उपयोग करता है?
Cloud hosting बहुत ही flexible hosting solution है। आप अपने जरुरत के अनुसार Disk Space और Memory को बढ़ा सकते हैं। यह organizations के लिए perfect तो है ही इसके अलावा ऐसे website owners जो समय-समय पर traffic spikes की वजह से परेशान रहते हैं उनके लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है।
वेब होस्टिंग कैसे काम करता है?
Web Hosting के लिए कई सारी कंपनियां होती हैं जो की website owners को अपने server पर websites Host करने की Facility देते हैं और बदले में Every Month आपसे कुछ पैसे लेते हैं।
वेबसाइट के सारे HTML pages, images, videos आदि को server में Upload करने के बाद उसे इन्टरनेट के माध्यम से कभी भी किसी भी समय Web Address (डोमेन नाम) के जरिये कोई भी देख सकता है।
जब भी कोई internet user अपने वेब ब्राउज़र में Web Address डालकर आपके websites पर आएगा तो उसका Computer उस server से Connect हो जायेगा जहाँ आपने websites की Hosting की है। अब server उन HTML pages और contents को visitor के ब्राउज़र पर display कर देगा।
वेब होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है? Domain Vs Hosting in Hindi
डोमेन नाम और वेब होस्टिंग दो अलग - अलग चीजे हैं। लेकिन कई सारी companies ऐसी होती हैं जो डोमेन और होस्टिंग दोनों बेचते हैं। Example के लिए – GoDaddy,Hostinger, GoDaddy दुनिया का सबसे बड़ा domain registrar है, लेकिन यह डोमेन के अलावा होस्टिंग की सुविधा भी provide करता है।
जब high quality domain Name और web hosting providers की बात आती है, तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वह है Hostinger, वेब होस्टिंग और डोमेन नाम Service Provide क़रने मे बहुत well known है, साथ ये अपने भारत का नं.1 कंपनी है।
Hostinger सभी प्रकार के Domain Extension, .com, .net, .in, .uk, .it, .co.uk, .me, .xyz, .scot, .de, .com.au, .tv आदि provide करता है। आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम का चयन Hostinger से कर सकते हैं। Advanced वेब होस्टिंग plans के साथ, वे आपको निःशुल्क डोमेन नाम .com और .in भी देंगे। यह वेब होस्टिंग और डोमेन सेवा एक किफायती मूल्य पर उपलब्ध है।
नये लोग वेब होस्टिंग और डोमेन के बीच लोग अक्सर confused रहते हैं।
अगर हम आसान शब्दों में कहें तो:
“एक डोमेन नेम आपके घर के पते की तरह है; जबकि वेब होस्टिंग, आपके घर के कमरे हैं जहाँ आप अपना सामान रखते हैं।”
यहाँ पर पता domain name होता है जो की आपके वेबसाइट का address है और storage के लिए कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मेमोरी आदि उपयोग होते हैं जिन्हें वेब होस्टिंग कहा जाता है।
Hostinger से कम दाम में Hosting और Domain ख़रीदे ?
अगर मैं कहु की www.hostinger.in उस वेबसाइट की Domain Name जहाँ से आप अपनी Website के लिए Chepest Price पर आप Hosting और Domain को Purchase कर सकते हो simply आप को www.hostinger.in है और आसानी से Hosting और Domain को Purchase कर हो।
होस्टिंग में क्या-क्या Featuresहोते हैं?
होस्टिंग खरीदते समय आपको नीचे दिये गये कुछ basic features का ध्यान जरूर रखना चाहिए ये hosting type, hosting company और plan के अनुसार अलग-अलग भी हो सकते हैं।
Bandwidth: बैंडविड्थ आपकी वेबसाइट और visitors के बीच एक निश्चित समय में transfer होने वाले डाटा की मात्रा को बताता है। अधिक बैंडविड्थ से एक ही समय में अधिक से अधिक लोग आपकी वेबसाइट को बिना किसी रूकावट के access कर सकते हैं वहीँ low bandwidth से आपके website की speed कम हो सकती है।
Uptime: यह एक विश्वसनीय वेब होस्टिंग provider(hostinger.in) की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है। कई कंपनियां guarenteed uptime देती हैं जिसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट कम से कम 99.9 प्रतिशत समय अपने visitors के लिए उपलब्ध रहेगी।
Storage: हर hosting account में आपको अपने वेब पेज, ग्राफ़िक्स, अन्य मीडिया फाइल्स आदि को स्टोर करने के लिए पर्याप्त disk space होना चाहिए। आपको अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हुए ही अपने लिए best hosting plan चुनना चाहिए।
Email: आप web hosting के साथ-साथ ईमेल होस्टिंग की सुविधा ले सकते हैं जिसमे आप अपने लिए या अपनी आर्गेनाइजेशन के लिए custom email address बना सकते हैं। email hosting में आपको ईमेल रिसीव करने, मेल भेजने से लेकर कई अन्य features जैसे virus & spam filters, address book, calander आदि भी होते हैं।
Backups: कभी-कभी आपके कंप्यूटर से कुछ फाइल्स डिलीट हो जाते हैं और आपका data loss हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें की सर्वर भी एक प्रकार का कंप्यूटर ही है इसमें भी data loss होने का खतरा रहता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें की आपका hosting providers आपको backup की सुविधा दे रहा है या नही।
Customer Support: यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है, आपको पता होना चाहिए कि आपका होस्टिंग प्रदाता आपकी तकनीकी सहायता के लिए उपलब्ध रहता है या नही, क्या आप उन्हें फोन कर सकते हैं? वे कौन से समय उपलब्ध रहते हैं? क्या आप उन्हें ईमेल भेजकर अपनी समस्या बता सकते हैं? उनका response time क्या है? क्या लाइव चैट की सुविधा है? क्या उनके पास forum, tutorial articles आदि हैं? इन सुविधाओं से आप भविष्य में आने वाली hosting से related किसी भी परेशानी को आसानी से सुलझा सकतेआदि हैं? इन सुविधाओं से आप भविष्य में आने वाली hosting से related किसी भी परेशानी को आसानी से सुलझा सकते हैं।
वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?
वैसे तो इन्टरनेट पर कई सारे hosting providers हैं और सभी के अपने अलग-अलग होस्टिंग प्लान्स हैं। आपको होस्टिंग खरीदते समय अपनी जरूरत के अनुसार hosting plan choose करना पड़ता है।
लेकिन मेरी Opinion से आप hostinger वेब होस्टिंग प्रदाता से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं, जहां आप उनकी सस्ती योजना के साथ सभी बेहतरीन गुणवत्ता वाली सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
Concussion
Well दोस्तों आज के इस आर्टिकल हमने आप को What is Web Hosting in Hindi के साथ - साथ वेब होस्टिंग क्या है? यह कैसे काम करता है? इसकी जानकारी पूरी Details के साथ बताई है उम्मीद करता हूँ की आप को समझ in future इसी तरह जानकारी को जानने के लिए आप इस वेबसाइट सब्सक्राइब जरूर कारण कर लेना। Subscribe Now.